खैरा में 142 लोगों का लिया सैंपल, 29 लोग पॉजिटिव

जमुई। कोरोना संक्रमण की रफ्तार खैरा में कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा। अब तक खैरा में दो दर्जन से भी अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ विभाग की टीम ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण जांच अभियान चलाया गया जिसमें 142 लोगों की जांच की गई जिसमें 29 संक्रमित पाए गए। अस्पताल प्रभारी डॉ अमित रंजन ने बताया कि कोरोना संक्रमण एंटीजन टेस्ट से शुक्रवार के दिन 142 लोगों का सैंपल लिया गया जिसमें 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। एक और रेलकर्मी कोरोना पॉजिटिव


संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई): सिमुलतला रेलवे स्टेशन में कार्यरत एक और रेल कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। स्टेशन में पॉजिटिव रेल कर्मियों की संख्या बढ़कर कुल चार हो गई है। एक पॉजिटिव कर्मी की पटना में इलाज उपरांत नेगेटिव होने की बात प्रकाश में आई है। पॉजिटिव पाए गए कर्मी अपना जांच देवघर झारखंड में कराया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार युक्त रेलकर्मी देवघर स्थित अपने घर में खुद को होम कोरांटाइन कर लिया है। स्टेशन परिसर में कई और रेल कर्मी बुखार, शरीर दर्द, जुकाम और खांसी से ग्रसित हैं। क्षेत्र वासियों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि सिमुलतला क्षेत्र में स्थाई रूप से एक जांच टीम की प्रतिनियुक्ति किया जाए जो लोगों का कोरोना जांच कर बचाव करने में मदद करे। गिद्धौर बाजार में एक दुकान सील
गिद्धौर। कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एसडीओ प्रतिभा रानी ने गिद्धौर बाजार में एक दुकान को सील करने का आदेश दिया। साथ ही सभी व्यवसायियों से जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मापदंड का पालन करने की बात कहीं। एसडीओ ने गिद्धौर बाजार अवस्थित दयाल वस्त्रालय की दुकान को पांच दिन के लिए सील कर दिया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार