आठ महीने के मासूम की गर्दन पर चाकू रख मां के साथ दुष्कर्म

दरभंगा। सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र में रिश्ते को तार-तार करने का मामला प्रकाश में आया है। पिता और भाई पर दुष्कर्म करवाने का आरोप लगा है। आरोपित ने पीड़िता के आठ माह के मासूम बच्चे के गर्दन पर चाकू रखकर दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने घटना की जानकारी स्वजनों को देने की बात कही तो आरोपित ने कहा जिसे कहना है कहो। लेकिन, तुम्हारे साथ जो काम किए है वह तुम्हारे पिता और भाई के इजाजत पर किए हैं। इसके बाद मानों पीड़िता के पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। सुबह में पिता और भाई को घटना की जानकारी दी। इसके बाद दोनों पीड़िता को समझाने लगे। कहा- तुम अपने पति को अब छोड़ दो। तुम्हारे लिए अच्छा लड़का खोज दिए हैं, उसके साथ रहो। यह सुनते ही पीड़िता दहाड़ मारकर रोने लगी। विरोध करने पर उसे घर में बंद कर दिया गया। आरोपित लगातार पिता और भाई के सह पर वह दुष्कर्म करता रहा। हद तो यह कि आरोपित ने मासूम बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता को गांव के रामविलास भगत के घर ले गया। जहां एक माह तक तक बंधक बनाकर रखा और दुष्कर्म करता रहा। मौका मिलने पर पीड़िता भागकर एपीएम थानाक्षेत्र के एक गांव अपने ससुराल पहुंच गई। लेकिन, वहां पति सहित सास-ससुर के नहीं रहने पर आरोपित चंद्रभूषण भगत पीछा कर पहुंच गया। इसके बाद पीड़िता के साथ आरोपित ने ससुराल में भी दुष्कर्म किया। दूसरे दिन पीड़िता का भाई पहुंच गया। इसके बाद पीड़िता को पुन: मायके में लाकर बंद कर दिया। इस बीच पीड़िता को ससुराल के लोगों के घर आने की सूचना मिली। इसके बाद मौका देख अपने मासूम बच्चे के साथ भागकर ससुराल पहुंच गई। कुछ दिनों के बाद पति, सास और ससुर के साथ उड़ीसा चली गई। लेकिन, पिता और भाई बार-बार फोनकर वापस होने के लिए दबाव देने लगे। इसके बाद पीड़िता ने अपने ससुराल वालों को पूरी घटना की जानकारी दी। दर्द की दास्ता को सुनते ही ससुराल वाले पीड़िता को लेकर उड़ीसा से सीधे महिला थाना पहुंचे। जहां पीड़िता ने अपने पिता उदयचंद्र भगत, भाई गुड्डू भगत, दुष्कर्म आरोपित व एपीएम थानाक्षेत्र के श्रीपुर बहादुरपुर निवासी चंद्रभूषण भगत सहित आठ लोगों को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि उनके पिता और भाई काफी कर्ज में थे। इससे बचने के लिए मेरे ससुर से डेढ़ लाख रुपये मदद करने को कहा। ससुर के इन्कार करने पर उनके पिता और भाई मौका देख बिदागरी कराकर मायके ले गए। इसके बाद उनका सौदा कर दिया। थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। -


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार