फारबिसगंज में क्षत्रिय समाज ने मनाई वीर कुंवर सिह की जयंती

अररिया। फारबिसगंज में शुक्रवार को स्थानीय सुभाष चौक स्थित नेताजी मार्केट में जिला क्षत्रिय समाज के बैनर तले बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किए एवं राष्ट्र के प्रति उनकी भक्ति व समर्पण को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने की। सबसे पहले वीर कुंवर सिंह के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित की गई फिर बारी बारी से लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और राष्ट्रीय भावना को परोसते हुए उससे सीख लेने का आह्वान किया। इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे अरुण कुमार सिंह एवं अररिया से आए विवेकानंद सिंह ने कहा कि बाबू बीर कुंवर सिंह कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे जो राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत थे। वक्ताओं ने कहा कि वीर कुंवर सिंह की यादें राष्ट्रीय भावना और राष्ट्रीयता को जागृत करती है और वर्तमान दौर में जिस तरह से कोरोना ने पूरे तेजी से अपना पांव फैला रही है ऐसे में कोरोना पीड़ितों के प्रति सेवा व समर्पण ही बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर अरुण कुमार सिंह, विवेकानंद सिंह के अलावे समाज के वरीय सदस्य विमल सिंह, अंजनी सिंह ,अमरेन्द्र कुमार, मोहन प्रसाद सिंह, आभास सिंह, कुंदन सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, विश्वरंजन सिंह, प्रलयंकर कुमार सिंह, नवीन सिंह, सुजीत सिंह, अमित सिंह, सुधीर सिंह, पवन सिंह, शेखर कुमार, मुकेश सिंह, मनोहर प्रसाद सिंह, मुनमुन सिंह, नीरज कुमार,वार्ड पार्षद हेमंत रजक, वार्ड पार्षद कन्हैया गुप्ता सहित समाजसेवी हरिलाल मेहता आदि मौजूद थे।

कोरोना गाइडलाइन की तर्ज पर अब अलग-अलग दिनों में खुलेगी दुकानें यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार