एसबीआइ शाखा के तीन कर्मी कोरोना पाजिटिव

जमुई। सिमुलतला भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में कुल तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बैंक के अनुसार दो कर्मी पूर्व से पॉजिटिव थे। शुक्रवार को एक और कर्मी पॉजिटिव हुए। प्रबंधक महेश कुमार ने बताया कि सावधानी के तौर पर नए सर्कुलर के अनुसार पब्लिक डीलिग सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक किया गया है। पांच - पांच ग्राहकों को बारी - बारी से प्रवेश दिया जा रहा। प्रबंधक कुमार ने कहा सिमुलतला में कारोना जांच का कोई प्रावधान नहीं है। आमलोगों में जागरूकता का भी अभाव है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि आप आवश्यकता पर ही घर से निकलें, मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। सैनिटाइजर या साबुन से बराबर हाथ धोएं, लोगों से दूरी बनाकर रखें। शुक्रवार को मिले छह नए संक्रमित, चकाई में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 41

खैरा में 142 लोगों का लिया सैंपल, 29 लोग पॉजिटिव यह भी पढ़ें
चकाई प्रखंड में शुक्रवार को कुल 84 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में अब चकाई में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 41 हो गई है। साथ ही प्रखंड में शुक्रवार को 20 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। आशा प्रबंधक सुनील प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को चकाई रेफरल अस्पताल में 84 लोगों की एंटीजन कीट से जांच की गई जिसमें छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चकाई में अब संक्रमितों की संख्या 35 से बढ़कर 41 हो गई है। संक्रमित मिले लोगों को विभिन्न तरह की दवाईयां देकर घर में रहने की सलाह दी गई है। 31 की हुई जांच, सात मिले कोरोना पॉजिटिव
कोरोना की दूसरी लहर में दिन-प्रतिदिन लक्ष्मीपुर में संक्रमण का अनुपात दर बढ़ता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या में पूर्व की भांति काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। दरअसल शुक्रवार को लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल में एंटीजन किट से 31 लोगों की जांच की गई जिसमें सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 24 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव रही। लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धुसिया ने कहा कि लोग सजग नहीं हो रहे हैं। जिसका नतीजा है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार लापरवाही के कारण पॉजिटिव लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने एवं बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर ना निकलने की अपील की। साथ ही हमेशा मास्क के प्रयोग करने पर बल दिया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार