मूल्य नियंत्रण के लिए दुकानों में घूम-घूम कर अधिकारियों ने चलाया चेतावनी अभियान

पूर्णिया। दुकानदारों द्वारा प्रिट से अधिक मूल्य पर सामान की बिक्री की शिकायत पर अधिकारियों ने दुकानों की जांच की तथा दुकानदार और ग्राहकों से पूछताछ की। अधिकारियों को दुकानदारों को अधिक मूल्य नहीं वसूलने तथा ग्राहकों को प्रिट से अधिक रेट लेने पर शिकायत करने की बात कही। ज्ञात हो कि अनुमंडल प्रशासन को यह शिकायत मिली थी कि कोविड-19 का लाभ उठाकर अनुमंडल क्षेत्र के कई दुकानदार प्रिट रेट से अधिक कीमत पर किराना सामान का विक्रय कर रहे हैं। जिस पर पिछले दिनों अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक कर मूल्य नियंत्रण हेतु चेतावनी दी थी। कहा था कि अगर आपदा की आड़ में जमाखोरी तथा मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि की गई तो दोषियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। उसके बाद अपर अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल के साथ पूरे धमदाहा बाजार में स्थित सभी किराना दुकानों में जा जाकर दुकानदारों को उचित मूल्य पर सामान बेचने के संबंध में निर्देश दिया। एडिशनल एसडीओ डॉ संजीव कुमार सज्जन द्वारा दुकानों पर उपस्थित ग्राहकों से मूल्य के संबंध में पूछताछ की गई तथा दुकानदार द्वारा दिए गए पर्ची आदि से मिलान भी किया गया। उन्होंने कई दुकानदारों से खाद्य तेल, दाल आदि की मांग की तथा दर के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने कई दुकानों पर उपस्थित ग्राहकों से भी अपील किया कि किसी भी सामान के ऊपर उल्लेखित प्रिट रेट में भी मोलभाव करके ही भुगतान करें तथा किसी भी स्थिति में प्रिट रेट से अधिक भुगतान नहीं करें। अगर कोई भी दुकानदार प्रिट रेट से अधिक धनराशि की मांग करता है तो इसकी शिकायत अनुमंडल प्रशासन को करें। अपर एसडीओ ने बताया कि अगर अनुमंडल प्रशासन को जमाखोरी तथा खुदरा मूल्य से अधिक कीमत पर सामान बेचने की शिकायत प्राप्त होगी तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी दुकानों को सील किया जाएगा तथा वैधानिक प्रक्रिया अपनाकर दुकानदार को जेल में डालने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह चेतावनी अभियान है, इसके बाद भी अगर कोई इस गोरखधंधे में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संक्रमित मरीजों के लिए बेलगच्छी में खुला 30 बेड का आइसोलेशन सेंटर यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार