कोरोना से तीन की मौत, मिले 110 कोरोना पॉजिटिव मरीज

सारण जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 3590

शहरी क्षेत्र में 1139 एक्टिव मरीज कोरोना पॉजिटिव
हमारे संवाददाता
छपरा। सारण में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गयी। 110 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3590 हो गयी है। जिले में कोरोना एक्सप्रेस की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है। कोरोनावायरस की रफ्तार अब 400 को पार कर गयी है। अब मरीजों की संख्या पांच गुना अधिक बढ़ गई । जिले में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीज लगातार दम तोड़ रहे हैं। लगातार यहां आइसोलेशन वार्ड में पॉजिटिव मरीज की मौत हो रही है। शनिवार को संक्रमित मरीज 110 मिले। पिछले एक सप्ताह में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य प्रशासन की पॉजिटिव मरीज मिलने से नींद उड़ गई है। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार लगातार जिला वासियों से अपील कर रहे हैं कि वे अपने घरों से न निकलें, भीड़ भाड़ ना लगाएं। जरूरत हो तभी अस्पताल है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र तथा सोनपुर तथा दिघवारा हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। सबके लिए चिंता का विषय बना हुआ है । कोविड-19 वायरस के रोकथाम के लिए सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसका नजरअंदाज लोग कर रहे हैं।

अन्य समाचार