सख्ती के बावजूद भी नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन

मधेपुरा। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर सरकारी स्तर पर गाइडलाइन जारी किया गया है। ताकि लोग गाइडलाइन का अनुपालन कर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से खुद का बचाव कर सकें, लेकिन लोग अभी तक इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है। जो आने वाले समय में किसी बड़े खतरे में तब्दील हो सकती है। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की वजह से प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में विभिन्न व्यवसाय से जुड़े दुकानों को तीन श्रेणी में बांटा गया है। उन सभी दुकानों को सप्ताह के तीन अलग-अलग दिनों में खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। नए निर्देशों के तहत अब किराना की दुकानों को सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक ही खोलने का निर्देश दिया गया है। जबकि पान की दुकान सुबह आठ से दस बजे एवं शाम में चार से छह बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं चाय की दुकान को प्रतिबंधित कर दिया गया है। उक्त नए निर्देश के तहत खोले जा रहे दुकानों पर आवश्यक सामग्री की खरीददारी के लिए आमलोग दुकानों पर ऐसे भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं। जैसे कल से सामान की आपूर्ति नहीं होगी। लोगों की मंशा देख ऐसा नहीं लगता कि पूरा देश कोरोना वायरस जैसे महामारी की चपेट में है। यहां लोग शारीरिक दूरी का अनुपालन करना तो दूर मास्क एवं सैनीटाइजर के उपयोग से भी कतराते नजर आ रहे है। लोगों की भाव-भंगिमा देख लग ही नहीं रहा कि इस समय कोरोना महामारी का अक्रामक दौर चल रहा है। इस भीड़ में कब कौन किससे कोरोना वायरस का संक्रमण अपने घर ले आए कुछ कहा नहीं जा सकता। स्थानीय प्रशासन के लाख सख्ती, कोशिशों एवं अपील के बाद भी कोरोना गाइडलाइन के बीच जरूरी सामान खरीदने की छूट के दौरान शारीरिक दूरी निभाने का नियम हमेशा टूटता दिखाई दे रहा है। आमलोग यह भी भूल गए हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर सरकारी स्तर से गाइड लाइन जारी किया गया है। साथ ही जरूरत की वस्तुओं से कोई वंचित न रहे इसके लिए निर्धारित समय के अनुसार विभिन्न दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में कोरोना गाइडलाइन की सफलता पर दिनानुदिन प्रश्नचिन्ह लगने के अलावे इसके मकसद अधूरा रहने की आशंका भी बढ़ती जा रही है। गौरतलब हो कि कोरोना गाइडलाइन के तहत इस बार आगामी 15 मई तक सूबे में सभी शिक्षण संस्थान, धार्मिक स्थल, शॉपिग मॉल आदि को बंद कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को शाम छह बजे तक ही खुले रखने का निर्देश दिया गया है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार