ऑक्सीजन की प्राप्ति व आपूर्ति के लिए बनी जिलास्तरीय मैनेजमेंट कमेटी

गोपालगंज। जिले में ऑक्सीजन की प्राप्ति व आपूर्ति के लिए जिलास्तरीय मैनेजमेंट कमेटी बनायी गयी है। इस संबंध में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने एक पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि कोविड-19 के बढ़ते अप्रत्याशिक संक्रमण के कारण जिले में मरीजों की संख्या में भी काफी वृद्धि होती जा रही है। संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत बढ़ गयी है। जिससे ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग भी काफी बढ़ गयी है। ऑक्सीजन की बढ़ती खपत व मांग की आड़ में कालाबाजारी की संभावना बढ़ गयी है। ऐसी स्थिति में ऑक्सीजन की प्राप्ति व आपूर्ति के लिए पर्यवेक्षण व अनुश्रवण की बहुत ही आवश्यकता है। इसको लेकर जिला के अंतर्गत ऑक्सीजन गैस के सप्लायरों व एजेंसियों के द्वारा सरकारी व निजी अस्पतालों में गैस सिलेंडर वितरण का पर्यवेक्षण व अनुश्रवण करने के लिए जिलास्तरीय मैनेजमेंट कमेटी बनायी गयी है। जिसके अध्यक्ष अपर समाहर्ता विरेन्द्र प्रसाद बनाए गए हैं। इस टीम में सिविल सर्जन, गोपालगंज व हथुआ एसडीएम व एसडीपीओ, एसडीसी राहुल कुमार और जिला स्वास्थ्य समिति के लेखा प्रबंधक नवीन कुमार को शामिल किया गया है। यह कमेटी जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों से प्राप्त रिपोर्ट के आलोक में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति का निर्णय लेगी व खपत की समीक्षा व मॉनिटिरिंग भी करेगी।

अन्य समाचार