पेंशनर समाज के जिला सभापति के निधन पर जताया शोक

पूर्णिया। बिहार पेंशनर समाज की जिला शाखा पूर्णिया के जिला सभापति योगेंद्र प्रसाद के निधन पर पेंशनर समाज ने शोक जताया है। बिहार पेंशनर समाज के जिला सचिव दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि जिला सभापति योगेंद्र प्रसाद का निधन इलाज के दौरान पटना में हुआ। उनका अंतिम संस्कार मनिहारी में किया गया। उनका पैतृक गांव रानीगंज था। समाज के सदस्यों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन पेंशनर समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रमेश प्रसाद सिंह ने उन्हें एक कुशल अभियंता बताया। कहा कि वे अधीक्षण अभियंता और प्रभारी मुख्य अभियंता के पद पर अपनी सेवा देकर सेवानिवृत्त हुए थे।

उप सभापति अरविद कुमार सिंह ने कहा कि वे बहुत ही व्यवहारिक और मिलनसार व्यक्ति थे।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में समाज के उपसभापति बिपिन बिहारी दास, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार वर्मा, जिला प्रतिनिधि भूवनेश्वर सिंह, वरिष्ठ सदस्य डा. नीलांबर सिंह, डा. सी एम सिंह, तृप्ति नारायण सिंह, अरविद कुमार पांडेय, देवेंद्र चौधरी, भूपेंद्र सिंह, राधाकांत यादव, जहीर उद्दीन, वीरेंद्र प्रसाद, केदार नाथ साह, छुकुन्दी दास, शंकर लाल यादव आदि शामिल हुए। जिले में स्थापित हो कॉमन बॉयो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी
सामाजिक कार्यकर्ता ने जिले में कॉमन बॉयोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी उपलब्ध कराने का अनुरोध प्रमंडलीय आयुक्त से किया है। विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि बॉयो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स, 2016 के तहत बायो मेडिकल वेस्ट नियमावली के अनुरूप विभिन्न श्रेणियों में पृथक्करण सुनिश्चित कर सामूहिक जीव, चिकित्सा अपशिष्ट उपचार केंद्र अर्थात कॉमन बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी के माध्यम से डिस्पोजल कराना आवश्यक है। जबकि यह सुविधा पूर्णिया प्रमंडल में नहीं है। किसी भी रूप में जीव-चिकित्सा अपशिष्ट के जनन,भंडारण, ग्रहण, संग्रहण, परिवहन, व्ययन, हस्तन, उपचार एवं निपटान के कार्यों से स्वच्छता और पर्यावरण से संबंधित कई तरह की समस्याओं का जन्म होता है। प्रमंडल में मेडिकल वेस्ट इन्सिनेटर एक भी नहीं होना भी चितनीय है। इंडियन रेडक्रास सोसायटी की जिला शाखा द्वारामेडिकल वेस्ट इन्सिनेटर स्थापित करने का निर्णय वर्षों पूर्व लिया जा चुका है, लेकिन प्रगति अभी तक शून्य है। इसलिए उपरोक्त सभी बिदुओं पर विचार करते हुए शीघ्रता एवं तीव्रता के साथ पूर्णिया प्रमंडल में कॉमन बॉयो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी की उपलब्धता कराने की मांग की है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार