जिले में जारी है कोरोना विस्फोट, मिले 416 नए मरीज

मुंगेर। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। जिला में शनिवार को एक साथ 416 नए मरीज मिले। जिसमें 265 पुरुष और 151 महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही जिला में अब तक संक्रमित हुए मरीजों का आंकड़ा 7155 तक पहुंच गई। राहत की बात यह है कि जिला में अब तक 4706 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। इधर, शनिवार को जिला में 1046 की एंटीजन कीट और 74 की ट्रूनेट लैब के माध्यम से कोरोना जांच की गई। वहीं, 782 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया। हवेली खड़गपुर : शनिवार को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले। कुल 326 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 71 कोरोना संक्रमित पाए गए । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर के स्वास्थ्य कर्मी नवल किशोर ने बताया कि शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में कुल 326 लोगों की करोना जांच की गई। जिसमें 71 लोग संक्रमित पाए गए । तारापुर : कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है। शनिवार को जांच के क्रम में 37 नए संक्रमित पाए गए। जिनमें 35 की जांच एंटीजन किट से तथा दो की रिपोर्ट आरटीपीसीआर से प्राप्त हुई है। कोरोना केयर सेंटर में 16 संक्रमित भर्ती हैं। अब तक 305 संक्रमित को होम क्वारंटाइन किया गया है। शनिवार को एक सौ लोगों को टीका लगाया गया। जिसमें 49 ने पहला तथा 51 ने दूसरा डोज का टीकाकरण कराया। बीडीओ श्याम कुमार ने बताया कि तारापुर में पांच जगहों क्रमश: कुशवाहा कॉलोनी, पुरानी बाजार, मोहनगंज, बेलाडीह एवं दौलतागंज को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। दो जगहों क्रमश: पढ़वाड़ा पंचायत के नवटोलिया एवं तारापुर पंचायत के कुम्हारटोली को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। असरगंज : बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. ललन कुमार ने कहा कि शिविर में 200 लोगों का कोरोना जांच किया गया । जिसमें 20 लोग संक्रमित पाए गए ।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार