रघुनाथपुर में जांच घर और बुक स्टोर संचालक समेत 29 पॉजिटिव

संक्रमण

हाट-बाजार से गांवों तक कोरोना संक्रमण का हुआ विस्तार
लोगों की मांग, बाजार में दुकानदारी के समय में हो कटौती
रघुनाथपुर। एक संवाददाता
कोरोना महामारी के दूसरे चरण में भी लोगों की लापरवाही तो बदस्तूर जारी है। लेकिन, जो सचेत रह रहे हैं, वे भी इसका शिकार हो जा रहे हैं। रविवार को कुछ ऐसे ही मामले सामने आएं। बाजार के एक जांच घर के संचालक और एक किताब व कॉपी के दुकानदार समेत कुल 29 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसमें गांव के लोगों की संख्या भी काफी है। टारी बाजार के एक हार्डवेयर दुकानदार के घर के आधा दर्जन सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए आम से खास तक वाहनों के परिचालन और दुकानदारी के समय में कटौती किए जाने की मांग करने लगे हैं। रविवार को कुल 74 लोगों की जांच की गयी। इसमें 29 लोग पॉजिटिव पाए गए। इनमें कौसड़ में 3, रघुनाथपुर में 4, राजपुर में 2, टारी बाजार में 6, निखती कलां में 7, पतार में 3, पंचबेनिया में 2 और नेवारी व गभीरार में एक-एक लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह से बढ़ रहे संक्रमण को लेकर कहा जा रहा है कि अब शहर की कौन कहे हाट-बाजार से गांवों की ओर कोरोना का संक्रमण बढ़ चला है। इस पर जल्द से जल्द विराम लगाने का कोई उपाय नहीं हुआ तो सचमुच में कोरोना की सुनामी आ जाएगी।

अन्य समाचार