ज्वेलरी शॉप में लूटकांड के 60 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

भोरे। स्थानीय थाने के लालाछापर की ज्वेलरी दुकान में हुई लूट के मामले में घटना के 60 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगे हैं। हालांकि पुलिस शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर लेने का दावा कर रही है। बताया जाता है कि एसटीएफ की टीम भी अपराधियों की तलाश में जुटी है। पुलिस कांड के खुलासे को लेकर टेक्निकल सेल का सहारा भी ले रही है। मालूम हो कि लालाछापर बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े दीपक वर्मा के ज्वेलरी दुकान को आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने लूट लिया था। भागने के क्रम में अपराधियों द्वारा बाजार में फायरिंग भी की गयी थी। घटना के बाद अपराधी यूपी की तरफ भाग निकले थे। कांड के खुलासे में जुटी एसआइटी के हाथ सीसीटीवी का फुटेज भी लगा है, जिसकी जांच कर अपराधियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी में पांच ही अपराधी दिख रहे हैं। दो बाइक के साथ साथ एक संदिग्ध बोलेरे भी दिख रही है। हालांकि गाड़ी के बारे में पुलिस को सीसीटीवी से कुछ ज्यादा पता नहीं लगा है। कांड के खुलासे को लेकर पुलिस डंप डाटा भी निकाल सकती है।

क्या है मामला
जिले के भोरे थाने के लाला छापर बाजार में शुक्रवार की दोपहर बैखौफ अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ रुपए के जेवर लूट लिए थे। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाजार में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए यूपी की तरफ भाग गए थे। तीन बाइक से आए छह अपराधियों ने दुकान से एक किलो सोना, 40 किग्रा चांदी के जेवर व तीन लाख रुपए नगद लूट लिए थे।

अन्य समाचार