थाने में तोड़फोड़ व हमला मामले पर 27 नामजद, सौ अज्ञात पर एफआईआर

थाने में तोड़फोड़ व हमला मामले पर 27 नामजद, सौ अज्ञात पर एफआईआर

रिविलंगज थाने में ग्रामीणों ने की थी तोड़फोड़
रिविलगंज। संवाद सूत्र
थाना परिसर में शनिवार को पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा किये गये हमले के मामले में पुलिस द्वारा करावाई करते हुए 27 नामजद व एक सौ अज्ञात लोगों पर एफ आई आर दर्ज करायी गई है। सरकारी संपत्ति की क्षति पहुंचाने के आरोप में मंटू सिंह सहित 26 नामजद व 100 अज्ञात लोगों पर रिविलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। मालूम हो कि शुक्रवार को सुबह गौतम स्थान स्टेशन रेक प्वाइंट के पास हाईवा ट्रक से कुचलकर एक गिट्टी व्यवसायी मनोज सिंह की हत्या कर दी गयी थी। शनिवार को सेमरिया पूर्वी निवासी मृतक मनोज सिंह के घर के पास सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक छपरा- मांझी एन एच 19 जाम था। मृतक के सर्मथकों ने आरोपियों के गिरफ्तारी नहीं होने से रिविलगंज थाना परिसर में हंगामा किया। तोड़फोड़ के साथ पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की गयी थी। मालूम हो कि गौतम स्थान स्टेशन पर रेक प्वाइंट शुरू होने के बाद से ही अपराधियों का अड्डा बना हुआ है। अपनी बदशाहत दिखाने के लिए कई बार मारपीट, छिनतई की घटना यहां घट चुकी है। गौतमस्थान स्थान स्टेशन रेक प्वाइंट पर आने वाली गाड़ियों से अवैध वसूलीभी एक व्यक्ति द्वारा की जाती है।

अन्य समाचार