एसडीओ ने किया आधा दर्जन दुकानों को सील

लीड

--------- फोटो नंबर 25 एआरआर 12
एसडीओ ने किया आधा दर्जन दुकानों को सील, ---------------
- गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर पड़ा महंगा
- कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से निर्गत किया गया था आदेश -आदेश का उल्लंघन कर खोली गई दुकानें जागरण संवाददाता, अररिया: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर जिला प्रशासन कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। सदर एसडीओ शैलेश चंद दिवाकर ने रविवार को आदेश का उल्लंघन करने वाले आधा दर्जन दुकान मालिकों की दुकानों को सील कर दिया। गाइडलाइन के तहत रविवार को इन दुकानों को बंद रखने का आदेश निर्गत किया गया था। एसडीओ ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जीवन रक्षक व जरूरी सेवा की प्रतिष्ठानों को छोड़कर अन्य दुकानों को दुकानों को निर्धारित दिनों में खोलने का आदेश दिया गया है, लेकिन रविवार को कुछ दुकानदारों ने गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए गए, जिसके तहत कार्रवाई की गई है। कहा कि आदेश के उल्लंघन करने वालों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। -सर्तकता व सावधानी जरूरी एसडीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा देश भर में कोरोना महामारी विकराल रूप ले रहा है। सभी मास्क का नियमित उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन करें। साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें। बार-बार साबून से हाथ धोएं। संक्रमित व्यक्तियों व भीड़भाड़ वाली जगह से दूर रहें। संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सावधानी और सर्तकता से हम इस महामारी को भगा सकते हैं। जिसमें आमजनों की सहयोग अति आवश्यक है। सरकारी गाइडलाइन का पालन करें। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। इन दुकानों को किया गया सील : एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस ने मौलवी टोला स्थित मैटेरियल स्टोर, वीआईपी टेलर की दुकानों को सील की। इसी प्रकार सोनापट्टी चौक स्थित विजय ज्वेलर्स, मिर्जा गालिब रोड स्थित आलम आर्ट, नौरत्न चौक के समीप मोबाइल डॉक्टर, एडीबी चौक के समीप बासूकी आर्ट की दुकानों को बंद कराकर सील किया गया गया।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार