सब्जी दुकानें नहीं लगने से वीरान पड़ा श्रद्धानंद बाजार

मायूसी

हर दिन हर पल गुलजार रहने वाले बाजार में बिक्री बाधित
ग्राहकों का इंतजार करते रह जा रहे अन्य दुकानदार
फोटो संख्या - 1
कैप्शन - हर दिन गुलजार रहने वाला श्रद्धानंद बाजार सब्जी दुकान नहीं लगने से वीरान पड़ा हुआ।
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
आमतौर पर सुबह से देर शाम तक गुलजार रहने वाला शहर का श्रद्धानंद बाजार यानी कि सब्जी मंडी पूरी तरह से वीरान पड़ा है। बाजार में सब्जी की छोटी बड़ी दुकानें नहीं लगने से इस बाजार की रौनक ही खत्म हो गई है। सब्जी विक्रेता से लेकर खरीदार तक मायूस दिख रहे है। दुकानें तो इस बाजार में अन्य भी है लेकिन यहां की मुख्य पहचान सब्जी दुकानें है, जिस कारण से ही सबसे अधिक भीड़-भाड़ इस बाजार में होती है। इसी भीड़- भाड़ से बचने और सोशल डिस्टेंस को बनाएं रुखने के लिए प्रशासन ने श्रद्धानंद बाजार में सब्जी दुकानें नहीं लगाने का फरमान जारी किया है। हालांकि अन्य स्थायी दुकानें खुलेंगी। यह अलग बात है कि सब्जी दुकान नहीं लगने से बाजार की तो रौनक चली ही गई है, अन्य दुकानदारी भी कही न कही प्रभावित हो रही है। ज्यादातर लोग यह सोचकर श्रद्धानंद बाजार नहीं आ रहे कि यहां का बाजार प्रशासन ने बंद कर रखा है। इस कारण से लग्न व त्योहार के इस मौसम में दुकानदारी पूरी तरह से ठप पड़ गई है। इधर, श्रद्धानंद बाजार में सब्जी बेचने वाले दुकानदार गांधी मैदान में दुकानें लगाने के प्रशासन के निर्देश का विरोध कर रहे है।

अन्य समाचार