वीकेंड लॉक डाउन में शहर में चारों ओर रहा वीरानगी का आलम

गोपालगंज। कोरोना का भय कहिए या फिर प्रशासन का डर। वीकेंड लॉक डाउन में रविवार को शहर की सड़कों पर एक तरफ जहां सन्नाटा पसरा था। वहीं दूसरी ओर बाजार भी खामोश रहा। दिन के 11 बजे के बाद शहर की सड़कें एकदम वीरान हो गईं। जरूर काम पड़ने के कारण कुछ ही लोग शहर में आते-जाते दिखाई दिए। वहीं वीकेंड लॉक डाउन को पालन कराने के लिए पुलिस व प्रशासन की टीम भी शहर की सड़कों पर गश्त लगाती रही। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह करीब छह से बजे लेकर दिन के 11 बजे से सब्जी व फलों की खरीदारी करने के लिए छूट दी गई थी। पांच घंटों तक लोगों को खरीदारी की छूट जैसे ही मिली कि लो बाजारों में टूट पड़े। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल लोग भूल गए थे। लेकिन जैसे ही सामानों की खरीदारी करने का समय खत्म हुआ कि लोग अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए और वीकेंड लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों पर दुबके रहे। धवीकेंड लॉक डाउन के दौरान शहर के मौनिया चौक, घोष मोड़, सिनेमा रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, बंजारी, हजियापुर मोड़, बड़ी बाजार, पुरानी चौक व ब्रह्म चौक समेत अन्य चौक-चौराहों पर वीरानगी पसरी रही। वहीं नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष नेयाज अमहद व सब इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में एक बाइक पर घूम रहे दो लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करवाया गया।

अन्य समाचार