आवेदन छूने से पहले मुंशी जी मांगते हैं नजराना

सुपौल। भीमपुर थाना क्षेत्र के केवला स्थित अपने रिश्तेदार के घर बहुभोज में शामिल होने गए एक व्यक्ति का दरवाजे पर से बाइक चोरी हो गई। लिहाजा अपने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने गए युवक से केस दर्ज करने और आवेदन लेने के एवज में थाने के मुंशीजी द्वारा नजराना मांगने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार पीड़ित करजाईन थाना क्षेत्र के करजाईन निवासी शनिवार को भीमपुर थाना क्षेत्र के केवला गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां अपने बाइक बीआर 50- 0675 से भोज खाने आया था। भोज खाने के क्रम में उनकी बाइक दरवाजे पर से चोरी हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद जब उनके बाइक का कुछ पता नहीं चला तो निराश होकर वे बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने रविवार को भीमपुर थाना पहुंचे। थाने में उन्होंने जब मुंशी प्रमोद सिंह को आवेदन दिया तो मुंशी जी ने आवेदन छूने से पहले अपना नजराना मांग दिया। जब मीडियाकर्मी ने मुंशी जी से इस बाबत जानना चाहा तो उनका जवाब था कि आवेदन के साथ खर्चा पानी तो लगता ही है। गाड़ी ढूढने में आदमी बाइक से इधर उधर जाएगा उसमें तेल तो जलेगा। मामले को लेकर थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि हम कोरोना के कारण कोई आवेदन देर से देखते हैं। अभी तक मुझे कोई जानकारी नहीं है। मुंशी द्वारा नजराना मांगने के संबंध में उन्होंने कहा कि ये सब आरोप बेबुनियाद है। दो कार्टन शराब के साथ धराया गृहस्वामी


पुलिस ने सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के खोरमा गांव निवासी मनोज यादव के घर छापेमारी कर दो कार्टन में 24 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गृहस्वामी मनोज यादव को गिरफ्तार का न्यायिक हिरासत सुपौल भेज दिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया सूचना के आधार खोरमा गांव मनोज यादव के घर छापेमारी की गई इस दौरान उसके घर के बगल से दो र्काटन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार