डायट में अगले सप्ताह से शुरू होगा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर

पेज पांच की लीड

सुविधा
जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर व्यक्ति के सुविधानुसार होम आइसोलेशन अथवा अस्पताल में इलाज की सम्पूर्ण व्यवस्था रहेगी।
सभी बेड ऑक्सीजन सिलेंडर व आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा
कोविड संक्रमण की संभावना हो वे बेहिचक अस्पताल आ सकते है
70 बेड कोविड संक्रमित मरीजों के लिए होगा
30 बेड संक्रमित मरीजों के बेड से अलग होगा
डीएम ने किया स्थल का निरीक्षण
फोटो संख्या - 14
कैप्शन - रविवार को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का मुआयना करते डीएम अमित कुमार पांडेय, डीडीसी दीपक सिंह व अन्य।
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के लिए चयनित स्थल डायट का रविवार को डीएम अमित कुमार पांडेय ने मुआयना किया। इस दौरान डीएम ने बताया कि डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर अगले सप्ताह से कार्य करना शुरू कर देगा। इससे कोविड संक्रमण से आपातकालीन स्थिति से परेशान मरीज के इलाज में सुविधा मिलेगी। डीएम ने बताया कि अस्पताल में 100 बेड होंगे। 70 बेड कोविड संक्रमित मरीजों के लिए जबकि 30 उन मरीजों के लिए जिनमे कोविड के लक्षण तो हैं, लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव है। 30 बेड संक्रमित मरीजों के बेड से अलग होगा। सभी बेड ऑक्सीजन सिलेंडर व आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इस अस्पताल का संचालन 24×7 मोड में रोस्टरवार चिकित्सक एवं कर्मियों के माध्यम से किया जाएगा। यदि कोई भी व्यक्ति जिन्हें कोविड संक्रमण की संभावना हो वे बेहिचक अस्पताल में आकर अपना जांच करा सकते है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर व्यक्ति के सुविधानुसार होम आइसोलेशन अथवा अस्पताल में इलाज की सम्पूर्ण व्यवस्था रहेगी। डीएम ने बताया कि अभी तक जिलान्तर्गत अनुमंडलीय अस्पताल, महराजगंज में सौ बेड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में लगभग तीस मरीजों का इलाज चल रहा है। गंभीर किस्म के मरीजों को पटना रेफर किया गया है। अधिकांश लोगों को कुशलतापूर्वक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। मौके पर डीडीसी दीपक सिंह, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, डीआरडीए निदेशक मृत्युजंय कुमार व डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन मौजूद थे।
प्रखंड मुख्यालयों में इलाज की हो समुचित इंतजाम
सीवान। सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने ग्रामीण इलाके में कोरोना के पैर पसारने पर चिंता प्रकट की है। कहा कि शहरी इलाके की तरह ग्रामीण इलाके में भी इलाज की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। विधायक ने कोरोना से जिंदगी की जंग हार चुकी हुसैनगंज बीडीओ मनीषा प्रसाद व समाजसेवी बाल्मीकि प्रशाद यादव की मौत गहरा शोक प्रकट किया है। कहा कि जिला प्रशासन कोविड 19 की दिशा में अच्छा कार्य कर रहा है। मगर जिस तरह गांव में कोरोना के मामले बढ़े है उसमें सुदूर गांव के लोगों के इलाज के लिए अनुमंडल या जिला मुख्यालय तक पहुंचने में बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। विधायक ने जिला प्रशाशन से मांग किया कि प्रखंड मुख्यालय में इलाज की बेहतर इंतजाम कराई जाए ताकि रोगियों को सहूलियत हो सके।

अन्य समाचार