कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षा के नाम पर हो रही खानापूर्ति

पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा ऑनलाइन कक्षा संचालन का निर्देश सभी कॉलेजों को दिया गया है। लेकिन ऑनलाइन क्लास करवाने के नाम पर कई कॉलेजों में महज खानापूर्ति हो रही है। उक्त आरोप लगाया है छात्र नेता सौरभ कुमार ने। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई नहीं होने से छात्रों छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। बीते वर्ष भी पूर्णिया विवि क्षेत्र के कई कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई एवं पीपीटी अपलोड करने के नाम पर खानापूर्ति हुई थी। सत्र 2019-20के छात्रों ने स्वयं से अध्ययन कर परीक्षा दी थी। विवि क्षेत्र के कई कॉलेजों में खासकर वोकेशनल कोर्स के छात्रों-छात्राओं की भी ऑनलाइन पढ़ाई नहीं करवाई जा रही है, जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है। सौरभ कुमार ने ऑनलाइन कक्षा संचालन को लेकर पूर्णिया विवि प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जिन कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षा संचालन नहीं हो रहा है, वहां पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की है। प्रभारी बीडीओ के सहारे चल रहा है प्रखंड, प्रभावित हो रहे कामकाज


भवानीपुर प्रखंड लगभग एक माह से प्रभारी प्रखंड विकास अधिकारी के सहारे चल रहा है जिससे कार्यों के निबटारे में कठिनाई हो रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार के तबादले के बाद सुमन कुमारी को यहां का बीडीओ बनाया गया। लेकिन अभी तक उन्होंने योगदान नही दिया है। प्रेम कुमार के तबादले के बाद से रुपौली के प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह को भवानीपुर का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जिस कारण कोरोना जैसी महामारी में प्रखंड मुख्यालय में कामकाज में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना जैसी महामारी में एक बीडीओ के भरोसे दो प्रखंडों का संचालन होने से सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में भी देरी हो रही है। क्योंकि परशुराम सिंह मूल रूप से रूपौली के बीडीओ हैं जिस कारण उन्हें वहां अधिक समय देना पड़ता है। स्वभाविक है कि वे भवानीपुर में अधिक समय नहीं दे पाते हैं। वे सप्ताह में एक या दो दिन ही भवानीपुर कार्यालय आ पाते हैं। कोरोना जैसी महामारी में कार्यालय का रोजाना न खुलने से कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार