जिले में 71 पैक्सों को गेहूं खरीद की मिली झंडी

सुपौल। आखिरकार पहले चरण में गेहूं खरीदारी के लिए चयनित 71 पैक्सों को खरीदारी के लिए विभाग ने हरी झंडी दे दी है। अब इन पैक्सों के माध्यम से किसान सरकार द्वारा समर्थित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेच पाएंगे। दरअसल सरकार ने किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद करने की तिथि 20 अप्रैल से निर्धारित की थी। परंतु विभाग द्वारा समय से तैयारी पूरी नहीं किए जाने के कारण जिले में गेहूं की खरीदारी संभव नहीं हो पाई थी। जिसके कारण किसान हताश और निराश दिख रहे थे व उत्पादन को औने-पौने दामों पर बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर थे। अब जबकि विभाग ने शनिवार से गेहूं खरीद के लिए पैक्सों को अनुमति दे दी है तो किसानों में एक उम्मीद भी जगी है। उन्हें लग रहा है कि गेहूं का उन्हें उचित मूल्य मिल पाएगा।

आवेदन छूने से पहले मुंशी जी मांगते हैं नजराना यह भी पढ़ें
-----------------------------------------
कोरोना महामारी से किसानों के मंसूबों पर फिर रहा पानी
भले ही विभाग के फाइलों में गेहूं खरीदारी को शुरू हुए 24 घंटे से अधिक का समय बीत गया हो परंतु अनुमति प्राप्त पैक्सों से अभी तक एक छटाक गेहूं किसानों से नहीं खरीद की गई है। जिससे किसान हताश और निराश दिख रहे हैं। खरीदारी शुरू नहीं हो पाने के कारण किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद नहीं होने से जिले के किसान मजबूरन अपनी मेहनत से उगाई हुई गेहूं की फसल को खुले बाजार में साहूकारों व बिचौलियों के हाथ बेचने को विवश हैं।
---------------------------------------
बिचौलिए के हाथों बेचना मजबूरी
वर्ष 2021 में सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विटल तय किया है, लेकिन सरकार की एजेंसियों द्वारा खरीद शुरू नहीं किए जाने से किसान को मजबूरी में बिचौलियों के हाथों 1650 रुपए प्रति क्विटल के हिसाब से बेचना पड़ रहा है। इधर गेहूं की खरीद एजेंसियों द्वारा नहीं किए जाने से बिचौलिए हावी हो गए हैं, किसानों का कहना है कि धान का मूल्य भी नहीं मिलने के बाद में गेहूं की खेती से काफी उम्मीद थी, लेकिन किसानों को महज 1600 से लेकर 1630 की दर से गेहूं का दाम मिल रहा है। जबकि सरकार ने गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विटल का दर निर्धारित कर रखा है। किसानों ने बताया कि गेहूं की खेती में प्रति एकड़ 10000 का खर्च आता है। ज्यादातर किसान कर्ज लेकर ही खेती करते हैं। इसलिए फसल कटने के साथ ही वे उत्पाद को बेचने की कोशिश शुरू कर देते हैं। -कोट
किसानों से सरकार द्वारा समर्थित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदारी को ले जिले के 71 पैक्सों को अनुमति दे दी गई है। शनिवार से इन पैक्सों द्वारा खरीदारी भी शुरू कर दी गई है। सोमवार से गेहूं खरीद में तेजी आने की संभावना है। क्रय व्यवस्था को पारदर्शी तथा इनमें तेजी लाने को विभाग द्वारा लगातार मॉनिटरिग किया जाएगा। -अरविद पासवान जिला सहकारिता पदाधिकारी
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार