कोरोना का टीका लेने में बुजुर्ग आगे

जमुई। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण अभियान भी जारी है। लगातार योग्य लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद टीकाकरण को लेकर लोग ज्यादा उत्साहित भी दिख रहे हैं।

सोनो में बीते 25 जनवरी को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। प्रारंभ में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कस को टीका लगा। इसके बाद 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को टीका लगाया गया। विभागीय निर्देश पर तीन मार्च से 45 से 59 आयु वर्ग के योग्य लोगों को टीका लगना प्रारंभ हुआ। टीकाकरण के विभागीय आंकड़े बताते हैं कि प्रखंड में टीकाकरण को लेकर बुजुर्ग, अधेड़ से काफी आगे हैं। प्रारंभ में टीकाकरण में भले ही बुजुर्गों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन बाद में टीका लेने में बुजुर्ग आगे आए। जिसका सुखद परिणाम कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों के आंकड़े के रूप में सामने आ रहे हैं। इनमें बुजुर्गों की संख्या काफी कम है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि प्रखंड में 25 जनवरी से लेकर 25 अप्रैल तक 15385 लोगों को टीका लगा। जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों की संख्या 8594 है। वहीं 1784 स्वास्थ्य कर्मी, 650 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 4357, 45 से 59 आयु वर्ग के अधेड़ का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 60 से ज्यादा उम्र वालों में 7329 लोगों ने टीके की पहली और 1265 ने दूसरी डोज ली। 45 से 59 आयु वर्ग के लोगों में 3839 को पहली और 518 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। स्वास्थ्य कर्मियों में एक 1114 को पहली व 670 को दूसरी डोज दी गई है तो फ्रंटलाइन वर्कर्स में 364 को पहली व 286 को टीके की दूसरी डोज दी गई है।

--
हाल के दिनों में घटी है टीकाकरण की रफ्तार
अप्रैल के प्रारंभ में प्रखंड में टीकाकरण की रफ्तार ठीक थी, लेकिन हाल के दिनों में यहां टीकाकरण की रफ्तार थोड़ी सुस्त जरूर हुई है। टीकाकरण को लेकर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का ने बताया कि टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करते हुए अफवाहों से बचने की सलाह दी जा रही है। लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है और कोरोना महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है।
--
25 अप्रैल तक टीकाकरण की स्थिति
पहली डोज- दूसरी डोज- कुल
स्वास्थ्य कर्मी- 1114- 670-1784 फ्रंटलाइन वर्कर्स- 364-286-650 45 से 59 आयु वर्ग- 3839-518-4357 60 वर्ष से अधिक- 7329-1265-8594
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार