जनसहयोग से सुल्तानपुर का दलित टोला सड़क से जुड़ा

पेज चार पर बॉटम

इनसे सीखें
सुविधा
वर्षों से उपेक्षित इस मोहल्ले में जाने के लिए नहीं था कोई रास्ता
पईन के किनारे से होकर रघुनाथपुर उत्तर टोला तक बनी सड़क
फोटो : 13 सुल्तानपुर गांव के दलित टोला तक पईन के किनारे जन सहयोग से बनाई गई सड़क।
रघुनाथपुर। एक संवाददाता
प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के सुल्तानपुर गांव के पासी टोला पोखरा के लोगों के घर तक अब दो पहिये वाहन की कौन कहे, चार पहिये वाहन भी आ-जा सकेंगे। वर्षों से उपेक्षित इस मोहल्ले तक जाने का कोई रास्ता नहीं था। पगडंडी के सहारे ही लोग आते-जाते थे। इस टोला में सिर्फ बाइक से ही आया जा सकता था। पासी टोला पोखरा के लोगों को बरसात के दिनों में काफी दिक्कत होती थी। शादी-विवाह के कार्यक्रम गर्मी के मौसम में ही करने पड़ते थे। चुकी खेत खाली होने पर ही चार पहिए वाहनों के यहां पर आने की संभावना थी। मुखिया मीना कुमारी के पहल पर इस मोहल्ले तक मिट्टीकरण ही सही 10 फुट चौड़ा रास्ता बन गया है। मुखिया ने बताया कि इस मोहल्ले के चारों तरफ लोगों की सिर्फ निजी जमीनें हैं। ऐसे में रघुनाथपुर गांव के उत्तर टोला से इस मोहल्ले को जोड़ना पड़ा। गांव के पईन के किनारे मिट्टी फेंककर सड़क बनाय गया है। मुखिया ने कहा इस दौरान कुछ लोगों ने अपना निजी जमीन होने का भी हवाला दिया, जिन्हें समझाकर सड़क बनवा दिया गया है। मोहल्ले के दिलीप पासी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार उनके मोहल्ले तक सड़क बन सकी है। मुखिया की मदद और लोगों के परिश्रम से बनी यह सड़क रघुनाथपुर-बंगरा पक्की सड़क से भी जुट गई है। इस रोड को बनाने में वार्ड 10 के सदस्य संतोष मांझी के अलावा पईन के किनारे के भूमिधारी मिथिलेश मिश्रा, रामगोविंद शर्मा, नरेश शर्मा, नंदलाल भगत, दीनदयाल गोंड, रामगोविंद गोंड, लक्ष्मण ठाकुर व रामानंद शर्मा ने भी सहयोग किया है।

अन्य समाचार