भगवानपुर में फिर कोरोना विस्फोट, बाइस पॉजिटिव मिले

पेज तीन के लिए

ट्रूनेट जांच
दस दिनों में सीएचसी में हुई जांच में 139 पॉजिटिव मिले हैं
अबतक होम आइसोलेशन में 68 कोरोना को दे चुके हैं मात
भगवानपुर हाट। एक संवाददाता
भगवानपुर में सोमवार को फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। इस महीने सीएचसी में हुई जांच में सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक बाइस पॉजिटिव मिले हैं। एंटीजेन से 69 लोगों की जांच में 22 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से छह के सैम्पल ट्रूनेट से जांच के लिए भेजा गया है। इस प्रकार लगातार दस दिनों में हुई जांच में 139 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में होम आइसोलेशन में चौदह दिनों की अवधि पूरी कर 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज अबतक कोरोना को मात दे चुके हैं। शेष मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं, जिनकी निगरानी की जा रही है। सीएचसी में किए जा रहे जांच में इस महीने के 06 अप्रैल को दो, 09 अप्रैल को छह,10 अप्रैल को दस, 12 अप्रैल को चार, 13 अप्रैल को तीन,14 अप्रैल को चार,15 अप्रैल को छह, 16 को चार, शनिवार 17 अप्रैल को इक्कीस, 18 अप्रैल को तीन, 19 अप्रैल को पांच, 20 अप्रैल को नौ, 21 अप्रैल को बीस, 22 अप्रैल को दस, 23 अप्रैल को पन्द्रह, 24 अप्रैल को अठारह, 25 अप्रैल को सोलह व 26 अप्रैल को सबसे अधिक बाइस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक दस दिनों में 139 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रख स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा निगरानी किया जा रहा है। केवीके की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी को सांस लेने में परेशानी होने पर महाराजगंज स्थित कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनके कोरोना को मात देकर घर लौट आने की खबर मिली है।

अन्य समाचार