कोरोना से बचने के लिए शादी में बरातियों को पिलाया गया काढ़ा



मधेपुरा। कोरोना ने मानव की जीवनशैली को बदल कर रख दिया है। शायद ही किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें घर से बहर निकलने के लिए मास्क लगाना पड़ेगा, लेकिन कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए यह अतिआवश्यक है। इसी प्रकार का बदलाव मानव जीवन के खान-पान पर भी पड़ा है। कोरोना संक्रमण के दौड़ में शादी समारोह का भी आयोजन कोरोना गाइडलाइन के तहत हो रहा है। इसका असर शादी विवाह के खान पान और उपहार आदि पर भी पड़ा है। ऐसा प्रखंड क्षेत्र के एक शादी समारोह के दौरान देखने को मिला। दरअसल, शादी समारोह में कोरोना की वजह से जंक फूड और सूप जैसी चीजों को दूर रख कर इसकी जगह लोगों को काढ़ा दिया गया। कोरोना काल में शादी विवाह के दौरान अब लोग बरातियों को कोल्ड ड्रिक व जूस के साथ पुष्प वर्षा करते तो सभी ने देखा होगा, लेकिन बरातियों का स्वागत काढ़े और मास्क के साथ शायद ही किसी ने देखा होगा। काढ़ा और मास्क जो आज के समय में सभी के लिए जरूरी हो गया है। पूरा माजरा प्रखंड क्षेत्र के टिकुलिया गांव का है, जहां वैश्विक महामारी को देखते हुए संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन की तरफ से शादी में कई प्रकार पाबंदियां लगा दी गई हैं। इन पाबंदियों में स्थानीय लोग प्रशासन के निर्देशों के पालन के साथ ही संक्रमण से दूर रखने के लिए बरात में आए बरातियों का स्वागत काढ़ा पिलाकर कर किया। इसके साथ ही शारीरिक दूरी का ख्याल भी रखा गया। वहीं मास्क और सैनेटाइजेशन का पूरा ख्याल गया। हर तरफ इस शादी की चर्चा हो रही है। लोग भी इससे प्रेरित हो रहे हैं।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार