कोरोना से डरना नहीं लड़ना चाहिए : डॉ. राजनदान सिंह

सीवान। एक संवाददाता

शहर के लक्ष्मीनगर स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजनदान सिंह ने कहा हमें कोरोना से डरना नहीं लड़ना चाहिए। उन्होंने कोरोना संक्रमितों से सकारात्मक सोच रखने की अपील की। कहा कि संक्रमण के दौरान हमें सोसल मीडिया व न्यूज चैनल से दूर ही रहना चाहिए। कहा कि संक्रमित व्यक्ति को मोबाइल से मित्रों से बात करने, अच्छी फिल्म देखने व खुद को व्यस्त रखकर समय व्यतीत करनी चाहिए। कहा कि ठंडा पानी पीने से हमें बचना चाहिए। डॉ. राजनदान 16 अप्रैल को अपने नर्सिंग होम में पांच मरीजों का इलाज किया था। बाद में पता कि पांचों कोरोना संक्रमित हैं। हालांकि उनमें किसी भी तहरह के कोविड-19 के लक्षण नहीं थे। बावजूद उन्होंने 18 अप्रैल को कोविड जांच करायी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। एक सप्ताह क्वारंटीन रहने के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव हो गई। उन्होंने किसी भी तरह के कोई लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड जांच की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि अगर आप सक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हैं और आप में कोविड के लक्षण नहीं हैं तो भी आपको जांच करायी चाहिए। डॉ. राजनदान ने खुब पानी पीने, हल्दी दूध व पौष्टिक आहार लेने की अपील की। साथ ही सरकार के गाइडलाइन को पूरी तरह से पालन करने की सलाह दी।

अन्य समाचार