कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर भोरे में छह दुकानें सील

भोरे।कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त है। सीओ, जितेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ संजय कुमार राय व थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह लगातार गश्त लगा रहे हैं। तीनों अधिकारी सुबह से ही विभिन्न बाजारों में घूमकर मास्क चेकिंग और बाजार क्लीनिंग अभियान चला रहे हैं। इसके तहत एक तरफ बिना मास्क के घूमने वाले कुछ लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है तो कुछ से उठक-बैठक भी कराई जा रही है। इसके साथ ही बाजारों में दुकानों के आसपास कचरा जमा करने वालों को चिह्नित कर उनसे तत्काल ही कचरा जलवाया भी जा रहा है। कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर दुकानों को सील भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिसबल के साथ निकले तीनों अधिकारियों ने सोमवार को कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर छह दुकानों को सात दिनों के लिए सील कर दिया । जो दुकानें सील की गईं, उनमें भोरे वायरलेस मोड़, काली मोड़, हरदिया, कोरेया, इमिलिया और मथौली बाजार की एक-एक दुकानें शामिल हैं। इसके साथ ही बिना मास्क के घुमने वालों के खिलाफ भोरे बाजार, धरमपुरा, हरदिया,काली मोड़, छठियांव, कोरेया, महरादेउर, डूमर नरेंद्र, इमिलिया, सिसई और मथौली आदि बाजारों में चलाए गए अभियान के दौरान दो लोगों से एक सौ रुपया जुर्माना भी वसूल किया गया। बिना मास्क के घुमने वाले कई लोगों से उठक-बैठक भी कराई गई। दुकानों के आसपास कचरा जमा करने वाले दुकानदारों से मौके पर ही कचरा जलवाया भी गया।

अन्य समाचार