मुझे फुर्सत मिलेगी तो आइसोलेशन वार्ड में खुद करूंगा इलाज: डीएम

आइसोलेशन वार्ड का औचक निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया

आइसोलेशन वार्ड से दो डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए
हमारे संवाददाता
छपरा। मुझे फुर्सत मिलेगी तो खुद आइसोलेशन वार्ड में पॉजिटिव मरीजों का इलाज करूंगा। मैं एक डॉक्टर भी हूं और किसी की जान बच जाए तो इससे ज्यादा खुशी मेरे लिए कुछ नहीं हो सकती। ये बातें डीएम डॉक्टर निलेश रामचंद्र देवरे ने सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड के औचक निरीक्षण के दौरान सोमवार की देर संध्या कहीं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर के साथ राउंड लूंगा। औचक निरीक्षण के दौरान दो डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। डॉ निशान तथा डॉ निकेश अनुपस्थित रहे। डीएम ने इसे काफी गंभीरता से लिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को कहा कि आप अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए मरीजों के हाल-चाल और उनकी व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 70 मरीजों से दवा से लेकर सारी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली। डीएम ने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले खाना व नाश्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधक से पूछा कि आप के आइसोलेशन वार्ड में अभी ऑक्सीजन कितना है। प्रबंधक का जवाब था 35 बड़ा वाला और 35 छोटा वाला ऑक्सीजन सिलेंडर रखा हुआ स्टॉक है। गोपालगंज से आज रात में ऑक्सीजन की गाड़ी आ जाएगी। डीएम ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा वाल मीटर खरीदने का भी आदेश दिया । वही सोशल डिस्टेंस का पालन करने का भी पाठ मरीजों के अटेंडेंट को डीएम के पढ़ाया। उन्होंने कहा कि मरीज के अटेंड को अंदर नहीं जाना चाहिये।

अन्य समाचार