शार्ट सर्किट की चिंगारी से दो झोपड़ियां जलीं, अनाज भी जलकर राख

अमनौर के जहरी पकड़ी में अगलगी से किसान को क्षति

कीमती सामान व 32 हजार नगद जलने से हुआ नुकसान
अमनौर । एक संवाददाता
अमनौर के जहरी पकड़ी में बिजली के शॉट सर्किट से निकली चिंगारी में दो झोपड़ीनुमा घर व किसानों की बेढियां जल कर राख हो गयीं। घटना रविवार की देर रात्रि की है। तीन किसानों की बेढियां जली हैं। पीड़ितों में दिनेश्वर राय व अनेश्वर राय के घर जले हैं। घर में रखे अनाज, कपड़े, वर्तन व स्वर्ण आभूषण सहित कीमती सामान व 32 हजार नगद जलने की बात बतायी गयी है। दिनेश्वर राय की पुत्री मुन्नी कुमारी की अगले महीना शादी का दिन तय है। दिनेश्वर राय ने अपनी बेटी को दहेज में उपहार स्वरूप देने के लिये काफी सामान खरीद रखे थे पर वह भी अग्नि की भेंट चढ गया। अग्नि पीड़ितों ने बताया कि लगभग ढाई लाख की संपत्ति जल गयी है । अग्नि पीड़ितों का रो -रो कर बुरा हाल है। किसान परमेश्वर राय, विजय राय व मदन राय की बेढी में रखा अनाज जला है। आग की सूचना पर आसपास के ग्रामीण लोटा- बाल्टी में पानी लेकर पहुंचे। लोगों ने आग पर काबू पाना चाहा। पास के पंपिंग सेट से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया । इधर सूचना पाकर सरकारी दमकल भी पहुंच गया जिससे आग पर काबू पाया जा सका। पर आग की लपटें इतनी तेज थी कि पलभर में झोपड़ीनुमा घर को क्षण भर में राख में तब्दील कर दिया। अग्नि पीड़ितों का रो -रो कर बुरा हाल है। इधर इस घटना की सूचना पाकर पंचायत के मुखिया बिन्देश्वरी राय व वार्ड सदस्य बद्री राय ने पहुंच अग्नि पीड़ितों को हर जरूरी सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया। मुखिया ने पीड़ितों को अपने निजी कोष से तत्काल दो कमरा बनाने की बात कही । साथ ही सीओ को सूचना दी । इधर सीओ सुशील कुमार ने कहा राजस्वकर्मी को घटना स्थल भेजा गया है राजस्वकर्मी के रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा के लिये अनुशंसा की जायगी। एसं

अन्य समाचार