चार पॉजिटिव मरीज चुपके से जयपुर रवाना, तीन को बुलाया गया वापस

मधुबनी। हरलाखी प्रखंड में पिछले दो दिनों में कोरोना के आठ नए पॉजिटिव मरीज मिले। यहां मरीजों की संख्या कुल 30 पहुंच गई है। आठ पॉजिटिव मरीजों में चार चुपके से साहरघाट से बस पकड़ जयपुर राजस्थान के लिए विदा हो गए। मेडिकल टीम ने मोबाइल से संपर्क कर तीन को वापस बुला लिया है, लेकिन एक पॉजिटिव जयपुर निकल गया। हरलाखी पीएचसी के बीसीएम सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि चार फरार पॉजिटिव मरीजो में दो हिसार व एक सोठगाव के वापस आ गए हैं। जबकि, हिसार का ही एक मरीज जयपुर निकल गया है। हालांकि, चारो के परिजनों के कांटेक्ट ट्रेसिग के आधार पर जांच के लिए लिखा गया है। उन्होंने बताया कि 30 संक्रमितों में पांच का रिपोर्ट निगेटिव हो चूका है। वहीं, पांच कोविड अस्पताल में इलाजरत हैं। 19 मरीज होमआइसोलेशन में हैं और एक जयपुर निकल गया है। खजौली में मिले 25 कोरोना पॉजिटिव मधुबनी। खजौली प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का प्रसार लगातार बढ़ रहा है। कोरोना के नए-नए मामले रोज सामने आ रहे हैं। सोमवार को भी स्थानीय सीएचसी में रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से 88 लोगों की हुई जांच में कुल 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं, 25 लोगों की आरटीपीसीआर विधि से लिए गए सैम्पल को जांच के लिए पटना भेजा गया है। एलटी श्याम कुमार के अनुसार पॉजिटिव पाए गए लोगों में हरिशवारा गांव के दो, कन्हौली के एक, दतुआर के एक, कसमा के एक, इनरवा के एक, सुक्की के एक, मैनापट्टी के एक, तारापट्टी के एक, पाली के एक, गुलरिया टोल के एक, भकुआ के एक, बिरौल के एक, बेहटा के एक एवं मनियरवा के एक व्यक्ति शामिल हैं। पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को आवश्यक दवा दी गई एवं उन्हें होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार