कालाबाजारी करने वाले व्यवसायियों पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई

अररिया। कोरोना के बढ़ते जा रहे संक्रमण को लेकर एकतरफ प्रशासनिक महकमा परेशान है। वहीं प्रखंड मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र में व्यवसायियों द्वारा कालाबाजारी प्रारंभ कर दिया गया है। कोरोना का बढ़ता प्रसार जहां आमजनों को परेशान कर रहा है वहीं आमजन कोरोना के बढ़ते प्रसार को लेकर पैनिक न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा युध्द स्तर पर सघन जागरूकता अभियान समेत अन्य जरूरी एहतियात आमजनों के द्वारा बरती जाये इसके लिये अथक प्रयास शुरू कर दिया गया है। सीओ कुर्साकांटा श्यामसुंदर ने बताया कि आमजन कोरोना के बढ़ते प्रसार को लेकर पैनिक न हों । कोरोना को लेकर जरूरी एहतियात बरतें संयमित रहें सुरक्षित रहें के तहत निर्देश का पालन करें । अनावश्यक घर से नहीं निकलें। उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रसार को हम तभी तोड़ सकते हैं जब हम खुद ही निर्देश का पालन करें। उन्होंने बताया कि जारी आंशिक लॉक डाउन को लेकर आवश्यक वस्तु की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके इसके लिये प्रशासनिक स्तर पर समय समय पर स्थानीय स्तर पर मॉनिटरिग की जा रही है । जानकारी मिली है कि आंशिक लॉक डाउन को लेकर स्थानीय कुछ कारोबारी द्वारा कालाबाजारी प्रारंभ कर दिया गया है । जिनका सत्यापन किया जा रहा है । जानकारी सही साबित हुई तो वैसे व्यवसायी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी । गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा कोरोना लॉक डाउन जारी किया गया। लेकिन आंशिक लॉक डाउन जारी होते ही कारोबारी द्वारा पूर्व से उपलब्ध आवश्यक वस्तु को स्टॉक शून्य कहते हुये अधिक मूल्य के साथ सामान की बिक्री जा रही है । उन्होंने बताया कि जारी निर्देश के तहत स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी सूरत में आवश्यक वस्तु की न कमी हो व न ही ग्राहकों से अधिक मूल्य लिया जाए । यदि अधिक मूल्य के साथ आवश्यक वस्तु की बिक्री किसी भी व्यवसायी द्वारा किया जाता है तो वैसे व्यवसायी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

आदेश का पालन नहीं करने वाले शिक्षण संस्थानों पर गिरेगी गाज यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार