नदारद डॉक्टर व कर्मियों का वेतन बंद

पेज पांच के लिए

कार्रवाई
17 अप्रैल को सीएस ने औचक निरीक्षण किया था
चिकित्सकों को अपने कार्य के प्रति गैरजिम्मेवार माना
दरौंदा। एक संवाददाता
सीएस डॉ यदुवंश कुमार शर्मा के पीएचसी के औचक निरीक्षण के दौरान नदारद डॉक्टर व कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि 17 अप्रैल को सीएस ने पीएचसी दरौंदा का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान आयुष चिकित्सक इलतीफाक अहमद पीएचसी में मौजूद थे। परंतु निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ, पवन कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिशंकर सिंह, डॉ मुबारक अली, डॉ अमरेश कुमार सिंह, महिला चिकित्सक डॉ डेजी व डॉ उत्तम कुमार अनुपस्थित पाए गए। वहीं उपस्थिति पंजी में उक्त सभी चिकित्सकों का उपस्थिति बनी हुई थी। सीएस के निरीक्षण में पता चला कि इन सभी ने कई दिनों से कोई रोगी नहीं देखा है। सीएस ने नदारद सभी चिकित्सकों को अपने कार्य के प्रति गैरजिम्मेवार व उदासीन मानते हुए अगले आदेश तक वेतन अवरुद्ध जारी किया है। साथ ही सभी चिकित्सकों से 2 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट राकेश प्रसाद सिंह, एएनएम रंजू प्रसाद, निर्मला सिन्हा, यक्ष्मा सहायक अब्रे आलम, एसटीएस अविनाश कुमार, सुदीश कुमार प्रसाद, जीएनएम अमृता कुमारी व संगीता कुमारी भी अनुपस्थित पाए गए थे। इन सभी का भी वेतन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया। इन सभी से भी 2 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

अन्य समाचार