आजिज होकर ग्रामीणों ने पानी टंकी में जड़ा ताला, की नारेबाजी

सुपौल। मरौना प्रखंड मुख्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर लाखों की लागत से बना पानी टंकी से बेलही पंचायत के लोगों को आज तक एक बूंद शुद्ध पेयजल नसीब नहीं होने पर नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को पानी टंकी पर पहुंच कर विभाग के विरुद्ध जोरदार तरीके से नारेबाजी की और पानी टंकी में ताला जड़ दिया। लोगों का कहना है कि जब तक गांव में जलापूर्ति नहीं की जाएगी, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

लोगों ने कहा कि सरकार द्वारा लाखों खर्च कर यह टंकी का निर्माण कराया गया। लेकिन विभाग के कर्मी की लापरवाही के चलते हमलोगों को एक बूंद पानी नसीब नहीं नहीं हो सका। मालूम हो कि वर्ष 2013 में पीएचईडी विभाग की ओर से पानी टंकी बनाया गया। पंचायत के वार्ड संख्या 3, 4, 5, 6, 7 तक उक्त टंकी से लोगों को पानी मुहैया किया जाना है। कुछ जगहों पर आधा-अधूरा पाइप बिछा दिया गया है। कुछ घरों में टोटी भी लगा दी गई है परंतु जब पानी टंकी के कर्मियों द्वारा पानी छोड़ा जाता है तो दर्जनों जगह पानी लीकेज होता है जो सड़कों पर भारी मात्रा में बहने लगता है। कई वर्षों से लोग शुद्ध पानी के लिए टंकी और विभाग की ओर टकटकी लगाए हैं। विभाग की ओर से ग्रामीणों को बराबर भरोसा दिलाया जा रहा है कि उक्त पांचों वार्ड में जल्द पानी मुहैया किया जाएगा। लेकिन बराबर विभाग की ओर से झूठा आश्वासन मिलने से अजीज होकर ग्रामीणों ने टंकी के पास बने सभी मकानों में ताला जड़ दिया है।
आजिज होकर ग्रामीणों ने पानी टंकी में जड़ा ताला, की नारेबाजी यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार