एक बर्ष बाद जोगबनी स्टेशन पर दिखी रौनक

अररिया। रेल विभाग की 26 अप्रैल कटिहार जोगबनी रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाये जाने की घोषणा के तहत सोमवार को पहली स्पेशल ट्रेन जोगबनी पहुंची। ट्रेन के जोगबनी आने पर तथा घोषणा अनुसार नियमित चलने की सूचना पर लोगों में खुशी देखी जा रही है। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक बासुकी ने बताया कि मंगलवार को तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन आने की खबर है एक 10 बजे दूसरा 12 बजे एवं तीसरा 3 बजे। उन्होंने बताया कि सभी ट्रेन सैनिटाइजर होकर आ रही है। हालांकि आज जोगबनी से जाने वाले यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर देखी गई। ट्रेन आने को लेकर जिला प्रशासन काफी सक्रिय हो गई है। स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को सिफ्ट वाइज तैनात कर दिया गया है। ताकि यात्रियों की विधिवत जांच की जा सके।


जोगबनी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई चार अररिया। जोगबनी में कोरोना अपना पांव पसारते जा रहा है। अबतक जांच के बाद चार मिले हैं कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। कोरोना के केस मिलने के बाद नगर पंचायत हरकत में आयी तथा उक्त जगहों को घेर कर कंटेनमेंट जोन बनाया गया। इस संबंध में नप कर्मी ने बताया कि यूको बैक के सामने गली में दो लोगों को, एलआईसी गली में एक तथा हाजीमुहल्ला में एक कोरोना पॉजिटिव के मिलने के बाद उक्त जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए उसे घेर दिया गया है ताकि लोगों के आवागमन को रोका जा सके। क्योंकि सभी होम आइसोलेशन में हैं। इस कार्य में मौके पर नप कर्मी परवेज, मो. कैस एवं साहेब खान मौजूद थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार