भगवानपुर में एक दिन में रिकॉर्ड 42 पॉजिटिव मिले

जागरूक नहीं

दस के सैम्पल ट्रूनेट से जांच के लिए भेजा गया है
मात्र 238 लोगों ने हीं कोरोना का टीका लिया है
भगवानपुर हाट। एक संवाददाता
भगवानपुर में कोरोना विस्फोटक रूप धारण करता जा रहा है। प्रखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जबकि वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी होती जा रही है। मंगलवार को सीएचसी में हुई जांच में इस महीने एक दिन में सबसे अधिक 42 पॉजिटिव मिले हैं। एंटीजेन किट से 121 लोगों की जांच में 42 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से दस के सैम्पल ट्रूनेट से जांच के लिए भेजा गया है। इसके पहले लगातार दस दिनों में हुई जांच में 139 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस प्रकार लगातार ग्यारह दिनों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 161 हो गई है। जबकि सीएचसी सहित प्रखंड के छह टीकाकरण केन्द्रों में मंगलवार को मात्र 238 लोगों ने हीं कोरोना का टीका लिया है। ये आंकड़े बताते हैं लोग वैक्सीन(टीका) को लेकर जागरूक नहीं हो पा रहे हैं। लोग टीका को लेकर कई तरह की भ्रांतियों के शिकार हैं। इन भ्रांतियों को दूर कर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखकर स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा निगरानी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता के बावजूद लोग टीका लेने नहीं आ रहे हैं।

अन्य समाचार