जिले में मिले 110 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 239 हुए स्वस्थ

जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 4611

शहरी क्षेत्र में 1423 एक्टिव मरीज कोरोना पॉजिटिव
हमारे संवाददाता
छपरा। सारण जिले में कोरोना वायरस एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4611 हुई। हालांकि मरीज भी रिकवर हो रहे हैं । सोमवार को 110 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जबकि शनिवार को 239 पॉजिटिव मरीज नेगेटिव हो गए और कोरोना की जंग जीतकर घर लौटे । हालांकि अभी भी जिले में कोरोना एक्सप्रेस की रफ्तार कम नहीं हो रही है। इस स्पीड को रोकने के लिए हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है। अब मरीजों की संख्या पांच गुना अधिक बढ़ गई । सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार लगातार जिला वासियों से अपील कर रहे हैं कि वे अपने घरों से ना निकलें, भीड़ भाड़ ना लगाएं। जरूरत हो तभी अस्पताल पहुंचें। पब्लिक प्लेस में कोविड-19 संक्रमण एक दूसरे में फैलता है। शहरी क्षेत्र के अलावा आधा दर्जन प्रखंड रेड जोन बन गया है। सबके लिए चिंता का विषय बना हुआ है । शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 सौ से अधिक हो गई है। कोविड-19 वायरस के रोकथाम के लिए सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसका नजरअंदाज लोग कर रहे हैं। डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि सारण जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या चार हजार पार कर गयी है। जिला स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी भानु शर्मा ने बताया कि अब तक 128 कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है। शहर के मोना मोहल्ले से एक व्यक्ति घर से निकला था और रास्ते में रोड पर गिर गया।े अचानक उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने परिवार वाले का कोविड-19 जांच कराने को कहा है।
--

अन्य समाचार