बंदी के बाद अस्पतालों में उमड़ी ग्राहकों की भीड़

बैकुंठपुर। प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली सहित अन्य बाजारों में दो दिवसीय लॉकडाउन के बाद सोमवार को खरीदारी के लिए अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी। शादी, तिलक, श्राद्ध कर्म सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर लोग बाजार में खरीदारी करने पहुंचे। स्टेशन रोड, डाक बंगला चौक, खादी भंडार रोड तथा सब्जी मंडी में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। राजापट्टी कोठी बाजार तथा रेवतिथ बाजारों में भी खरीदारी के लिए लोग उमड़ पड़े। खरीदारी के लिए उमड़े लोग सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के नियमों का पालन करना भी भूल गए। कई लोग बिना मास्क लगाए सड़क पर निकल आए थे। प्रशासनिक स्तर पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी बाजारों में बल प्रयोग करते रहे। जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार और रविवार को सप्ताहिक लॉकडाउन पूर्णता सफल रहा। लेकिन जैसे ही सोमवार को सप्ताहिक लोग राम टूटा। लोग सड़कों पर उतर आए। बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता, सीओ राकेश कुमार दुबे, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने शाम पांच बजे तक सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया। इसके अलावा अन्य ग्रामीण बाजारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी।

अन्य समाचार