पुरुषों की तरह महिलाओं को भी करनी है कोविड-19 से बचाव : डॉ. संगीता चौधरी

डाक्टर की सलाह

फोटो संख्या-12 डॉ. संगीता चौधरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सीवान
सीवान। शहर की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता चौधरी ने पुरुषों की तरह महिलाओं को भी कोविड-19 से बचाव करने की सलाह दी है। कहा कि अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो एक मई के बाद से वैक्सीन लगवा सकती हैं। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लेने से मना किया। कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए अभीतक गाइडलाइन नहीं आया है। कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल का वायरस काफी खतरनाक है। यह हवा में तैरता है। अगर किसी कमरे में कोरोना संक्रमित आकर भी चला जाता है तो उस कमरे में कोविड-19 का वायरस फैल जा रहा है। जो भी उस कमरे में जाएगा, सांस के सहारे वायरस शरीर में प्रवेश कर जाएगा। इससे बचने के लिए डॉ. संगीता ने डबल मास्क लगाने की बात कही। कहा कि कोरोना संक्रमित को हवादार कमरे में रखना चाहिए। उनको खाना डिस्पोजल में दें। कोरोना संक्रमित का ऑक्सीजन लेवल अगर 90 प्रतिशत से ऊपर है तो ऑक्सीजन सिलेण्डर के लिए भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है। ऑक्सीकम टैबलेट जीभ के नीचे दबाएं। पेट के बल लेटकर लम्बी सांस लें। गर्म पानी पीये, गुनगुने पानी से गलगला करें, भांप लें व काढ़ा का सेवन करें। कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से घर में रहने, मास्क लगाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने व सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की।

अन्य समाचार