सेंट्रल बैंक में चार दिनों से कार्य बाधित

पेज तीन के लिए

परेशानी
लोग नहीं कर रहे सोशल डिस्टेसिंग का पालन
बैंक के अधिकतर स्टाफ हुए कोरोना संक्रमित
नौतन। एक संवाददाता
स्थानीय बाजार स्थित सेंट्रल बैंक में चार दिनों से लेनदेन सहित सभी सुविधाएं बाधित होने से ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की चिंताएं बढ़ने के साथ ही काफी नाराजगी भी है। बैंक के प्रति ग्राहकों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। मंगलवार को एक बैंककर्मी बैंक में पहुंचा और ग्राहकों की भीड़ देखकर अपने हाथ खड़े कर दिया। जिसके बाद नाराज ग्राहकों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिन्हें शांत कराने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। बैंक परिसर में पहुंचे थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बैंक के वरीय पदाधिकारी से बात कर स्थिति से अवगत कराया। जिसके बाद बैंक के वरीय पदाधिकारी ने अगले दिन से बैंक स्टाफ बढ़ाने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग शांत हुए। सेंट्रल बैंक के कई बैंककर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 19 अप्रैल को सेंट्रल बैंक को सैनेटाइज कराया गया। इतने सब के बावजूद भी लोगों में लापरवाही बहुत रही। जिसका नतीजा ये हुआ कि सभी बैंककर्मी संक्रमित होते गये और स्थिति ऐसी हो गई कि 23 अप्रैल को बैंक संचालन के लिए कोई बैंककर्मी नहीं बचा जो संक्रमित न हो। 23 अप्रैल से लेकर अब तक कर्मचारियों के अभाव में बैंक का संचालन नहीं हो पा रहा है। लग्न व शादी-समारोह के सीजन में लगातार इतने दिनों से सेंट्रल बैंक का लेन-देन प्रभावित होने से बैंक के नुकसान के साथ-साथ लोगों को भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या उनके यहां है जिनके घर में शादी या कोई अनुष्ठान है। ऐसी महामारी और तंगहाली के समय में अगर बैंक से पैसे नहीं मिले तो लोग किससे मदद की गुहार लगाएंगे। इन सब के बीच लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही बहुत है। लोग बाजारों में न तो मास्क लगाकर निकल रहे हैं और नहीं सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन का पालन ही कर रहे हैं।

अन्य समाचार