एक दर्जन से अधिक दुकानें की गई सील

किशनगंज। कोरोना को लेकर जारी दिशानिर्देश का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। निर्धारित समय के विपरीत चोरी छिपे दुकान खोलकर सामान बिक्री करने वाले अब तक एक दर्जन से ज्यादा दुकानों को प्रशासन के द्वारा सील किया गया है। इसके साथ ही चोरी छिपे कपड़ा बेचने के आरोप में शहर के दो दुकान संचालकों के विरुद्ध डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर टाउन थाना में केस भी दर्ज किया गया है। गत 23 अप्रैल को एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के द्वारा छापेमारी अभियान चला कर कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले 12 दुकानों को सील कर दिया गया। ये दुकान गाछपारा, सालकी, पुलिस लाइन रोड, बेलवा आदि स्थानों में शाम छह बजे के बाद भी खुले थे। प्रशासन की कार्रवाई के बाद आपदा में भी अवसर तलाशने वाले दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है। एसडीएम ने कहा कि अभी आपदा की घड़ी है। कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में कई दुकानदार आपदा के समय भी अवसर तलाशने की जुगत में रहते हैं। एसडीएम ने कहा कि ऐसे दुकानदारों को सचेत करते हुए हरकतों से बाज आने की नसीहत दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों का दुकानों को सील किया जाएगा और सम्बंधित संचालक के विरुद्ध एपिडेमिक एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार