फैबि फ्लू दवा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपलब्ध

हमारे संवाददाता

छपरा। अब सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की दवा दुकानों पर भी फैबि फ्लू दवा उपलब्ध होगी। डीएम के निर्देश पर औषधि विभाग के निरीक्षकों ने फैबि फ्लू दवा प्रखंड मुख्यालय स्थित कुछ नामित दवा दुकानदारों को मरीजों को दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है । दवा को ड्रग इंस्पेक्टर शशि भूषण कुमार और अभय शंकर ने उपलब्ध करा दिया है। मालूम हो कि जिन लाइसेंसी दवा दुकानों पर आसानी से आपको दवा उपलब्ध हो जाएगी। डॉ शशि भूषण कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के आधार कार्ड, पॉजिटिव रिपोर्ट तथा डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर दवा मिलेगी। न्यू प्रियंका मेडिकल हॉल हॉस्पिटल रॉड एकमा, प्रियंका मेडिकल हॉल एकमा, बजरंग मेडिको रसूलपुर, बाबा मेडिकल हॉल जलालपुर, श्री आर के मेडिकल हॉल दाउदपुर, रंजना मेडिकल मांझी, मिश्रा बंधु मेडिकल हॉल मशरक, अमित मेडिकल एजेंसी मशरक, ब्याहत मेडिकल होम जनता बाजार, दिलीप मेडिकल हॉल बनियापुर, साई फार्मा गड़खा, ग्रीन मेडिकल परसा, जगदम्बा मेडिकल अमनौर, प्रेम फार्मा दिघवारा, भूषण ड्रग तरैया्र राज चन्द्रा ड्रग मढ़ौरा में दवा उपलब्ध होगी। आई एम ए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ शालिग्राम श्विकर्मा ने बताया कि यह दवा एंटीवायरल दवा है जो शुरुआती दौर में कोविड-19 के लक्षण में यह कारगर दवा ह। इलाज में गंभीर स्टेज में इसका प्रभाव नहीं रहता है।

अन्य समाचार