पुलिस टीम पर हमले का गिरफ्तार आरोपित निकला कोरोना पॉजिटिव, फरार

भोरे।पुलिस टीम पर हमले का गिरफ्तार आरोपित कोरोना पॉजिटिव मिला । जैसे ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिली वह अस्पताल परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उधर पॉजिटिव मरीज के फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही अस्पताल प्रशासन के भी हाथ-पांव फूलने लगे। आनन-फानन में उसकी तलाश में पुलिस की तरफ से छापेमारी शुरू कर दी गई। इसी बीच पुलिस के भारी दवाब में देर शाम खुद ही उसने थाने पर सरेंडर कर दिया। बताया जाता है कि 04 मई 2019 को थाना के बनकटा जागीरदारी गांव के समीप सियाही नदी के किनारे एक पानी की गाड़ी पलटने से पंडित जिगना गांव के एक किशोर की मौत हो गयी थी। घटना के बाद पहुंची पुलिस टीम पर गुस्साये ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे एएसआई संजय कुमार सिंह जख्मी हो गये थे। इसके साथ ही होमगार्ड के जवान सुभाष सिंह और एक चौकीदार भी घायल हुए थे। मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार के बयान पर बनकटा जागीरदारी और डूमर नरेंद्र पंचायत के मुखिया पति सहित 39 नामजद और 250 अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इसी मामले में फरार चल रहे बनकटा मल गांव के गोविंद कुमार को सोमवार की देर शाम पुलिस ने उसे उसके गांव से ही गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को जेल भेजने से पहले पुलिस उसे कोरोना जांच के लिए रेफरल अस्पताल भोरे ले गई थी। जांच में उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी थी,जिसके बाद उसे हथुआ कोविड केयर सेंटर भेजने की तैयारी चल ही रही थी कि वह फरार हो गया। देर शाम वो पुलिस के बढ़ते दवाब के कारण उसने थाने में सरेंडर कर दिया।

अन्य समाचार