प्रेम प्रसंग में हुई थी बालू व्यवसायी सोनू की हत्या

पुलिस ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

डोरीगंज। एक संवाददाता
डोरीगंज थाना क्षेत्र के दफ्तरपुर गांव निवासी सुदीश राय के 25 वर्षीय पुत्र व बालू व्यवसायी सोनू कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी। डोरीगंज थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बालू व्यवसायी सोनू की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि डोरीगंज कांड संख्या 75/21 के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त डोरीगंज थाना क्षेत्र के दफ्तरपुर निवासी योद्धा राय उर्फ अयोध्या राय के पुत्र धनेश्वर राय व धनेश्वर राय के पुत्र सत्येन्द्र राय है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में अपनी स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि सोनू कुमार अक्सर उसके यहां आया करता था। इस दौरान मेरे घर की एक शादीशुदा औरत से नाजायज संबंध बनाता था। जब इसकी भनक परिवार के सभी सदस्यों को लगी तो योजना बनाकर उसे 25 मार्च की रात में 11 बजे बुलाया गया और पूरे परिवार ने मिलकर उसकी हत्या धारदार हथियार से कर दी। हत्या के बाद शव को छपरा-पटना मुख्य सड़क के किनारे इस्माइलपुर गांव के समीप फेंक दिया। थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि 25 मार्च की देर रात डोरीगंज थाना क्षेत्र के दफ्तरपुर निवासी सुदिश राय के 25 वर्षीय पुत्र व बालू व्यवसायी सोनू कुमार की हत्या धारदार हथियार से कर छपरा-पटना मुख्य सड़क के किनारे इस्माइलपुर गांव के समीप फेंक दिया गया था। सोनू के पिता ने 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

अन्य समाचार