रेफरल अस्पताल के एक चौथाई कर्मी हुए संक्रमित

संक्रमित कर्मियों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया

सीमित सुविधाओं में काम करने को मजबूर हैं मेडिकल कर्मी
रघुनाथपुर। एक संवाददाता
प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा दिन-प्रतिदन बढ़ते जा रहा है। इससे यहां की स्थिति काफी भयावह हो गयी है। आम और खास की कौन कहे पिछले एक सप्ताह के अंदर रेफरल अस्पताल के 10 कर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इससे अस्पाल की स्वास्थ्य सुविधाओं पर सीधे असर दिखने लगा है। इधर कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मियों को ठीक होने तक होम आइसोलेशन में ही रहने को कहा गया है। अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक एम. आलम ने बताया कि अस्पातल के प्रधाान सहायक व एक क्लर्क के अलावा दो एएनएम, दो ए ग्रेड के नर्स, एक सीएचओ, एक डॉटा इंट्री ऑपरेटर व एक फैमिली प्लानिंग कार्यक्रम से जुड़े कर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय साह ने सभी को ठीक होने तक अस्पताल नहीं आने को कहा है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि सभी का इलाज चल रहा है, जल्द ही वे स्वस्थ्य हो जाएंगे।
रघुनाथपुर में डॉक्टर समेत कुल 45 कर्मी हैं कार्यरत
प्रखंड के 19 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों, 2 अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सह रेफरल अस्पताल में डॉक्टर समेत कुल 45 स्वास्थ्य कर्मी हैं। इनमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा दो एमबीबीएस डॉक्टर, एक डेंटल सर्जन, 5 आयुष डॉक्टर, 10 एएनएम, 4 ए ग्रेड नर्स, 2 सीएचओ, 4 डॉटा इंट्री ऑपरेटर, 4 बीपीएमयू और 12 पारा मेडिकल के स्टॉफ कार्यरत हैं। इनमें 10 स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित हो जाने से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा पर असर दिख रहा है।

अन्य समाचार