सदर अस्पताल में वेंटिलेटर है, लेकिन चलाने वाला स्टॉफ नहीं

पेज तीन के लिए

बोले विधायक
25 स्टॉफ के कोरोना पॉजीटिव होने से कमी
सदर अस्पताल की व्यवस्था से नाराज दिखें
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा के नेतृत्व में मंगलवार को भाकपा-माले की टीम सदर अस्पताल का निरीक्षण की। सदर अस्पताल की व्यवस्था से नाराज माले विधायक ने कहा कि यहां की हालत काफी खराब है। अस्पताल में वेंटिलेटर तो है, लेकिन उसे चलाने वाला स्टाफ नहीं है। आज-तक आईसीयू बंद पड़ा है। बात करने के बाद अब आईसीयू चालू करने की तैयारी अस्पताल प्रबंधन कर रहा है। विधायक ने आरोप लगाया कि ऑक्सीजन रहने के बावजूद मरीजों को नहीं मिल रहा है। सदर अस्पताल के 25 स्टॉफ कोरोना पॉजीटिव हैं, इस कारण से अस्पताल में स्टॉफ की कमी पड़ गई है। विधायक ने कहा कि सरकार की तरफ से अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं की गई है, सदर अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है। सदर अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं है। कोविड सेंटर के नाम पर महाराजगंज में एक अस्पताल चल रहा है, जहां सीवान से भी मरीजों को रेफर किया जा रहा है। कई बार कॉल करने के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री से बात नहीं हो पा रही है। विधायक ने सदर अस्पताल में वेंटिलेटर चलाने के लिए स्टॉफ की तत्काल बहाली व ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग की। मौके पर जयशंकर पंडित, विकास यादव व गौतम पांडेय मौजूद थे।

अन्य समाचार