राशन बांटने के नियम में हुआ बड़ा बदलाव

थावे। स्थानीय प्रखंड में राशन वितरण प्रणाली दुकानों पर नए नियमों के साथ काफी बदलाव किया गया है। बिहार में तेजी से बढ़ते हुए संक्रमण को लेकर सरकार ने जन वितरण प्रणाली की राशन दुकानों से अनाज उठाव के तरीके में बड़ा बदलाव किया है। इसके लिए पीडीएस दुकानदार लंबे समय से भी मांग कर रहे थे। सदर एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे के देखते हुए जन वितरण प्रणाली की दुकानों में पाश मशीनों पर लाभुकों से अंगूठे के निशान अब नहीं लिए जाएंगे। बल्कि उनके आंख स्कैन कर अनाज दिया जाएगा। इस संबंध में खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

अन्य समाचार