आपसी विवाद में दंपती ने वृद्ध मां के साथ की मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी। पंडौल थाना क्षेत्र के फतेपुर बेलाही में आपसी विवाद में बेटे-बहू ने पहले वृद्ध मां के साथ मारपीट की। फिर, बीचबचाव करने आए छोटे भाई को मारपीट कर रुपये छीन लिए। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में फतेपुर बेलाही निवासी स्व. रामविलास ठाकुर की पत्नी रामा देवी ने उल्लेख किया है कि वह सुबह उठकर जैसे ही बाहर निकली कि उनका बड़ा बेटा राम नरेश ठाकुर व उसकी पत्नी गालीगलौज देते हुए उन्हें खींचकर कमरे में ले गया और बुरी तरह मारने-पीटने लगा। आवाज सुनकर छोटा बेटा दिनेश ठाकुर बीचबचाव करने आया तो गालीगलौज करते हुए उसे भी बुरी तरह मारा-पीटा और उसके कमरे में घुस कर तोड़फोड़ करने लगा। दिनेश ठाकुर गांव में हो रहे चैती नवरात्रा पूजा समिति का सचिव है। जिसके चंदा का लगभग 50 हजार रुपया उसी घर में रखा हुआ था। उन दोनों पति-पत्नी ने उसे लूट लिया। बाद में शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बीचबचाव कर मामला शांत कराया तथा घायलों को इलाज के लिए पंडौल पीएचसी पहुंचाया। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से दर्ज प्राथमिकी में राम नरेश ठाकुर ने उल्लेख किया है कि सुबह उठकर वह दरवाजे पर बैठा था। तभी उसका छोटा भाई दिनेश ठाकुर व उसका बेटा गालीगलौज देते हुए आया और लाठी डंडे से मारने पीटने लगा। बीच बचाव करने उसकी पत्नी आई तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया तथा घर में घुसकर तोड़फोड़ व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार