परबत्ता विधायक ने मायागंज अस्पताल प्रबंधन पर उठाया सवाल

खगड़िया। परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक और अस्पताल की व्यवस्था से नाराज होकर सीएम व भागलपुर डीएम को पत्र लिखा है। पत्र में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनके अनुसार खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर निवासी 22 वर्षीय सत्यम कुमार सड़क दुर्घटना में बीते 26 अप्रैल को घायल हो गए। उन्हें हेड इंजरी हुआ। हेड इंजरी के केस में ब्रेन सीटी स्कैन किया जाता है। उक्त मरीज 26 अप्रैल को मायागंज अस्पताल भागलपुर पहुंचा। विधायक ने अस्पताल अधीक्षक से फोन पर बात भी की। वहीं विधायक के द्वारा काफी अनुरोध करने पर भी सीटी स्कैन करने वाले टेक्नीशियन मृणाल और पंकज ने कहा कि हमें सीटी स्कैन करने से मना किया गया है। जबकि सीटी स्कैन मशीन उस समय खाली थी। विधायक के अनुसार सीटी स्कैन तथा समय से इलाज नहीं होने के कारण रात में 1:00 बजे सत्यम कुमार ने दम तोड़ दिया। सत्यम कुमार के इलाज के लिए विधायक स्तर से 12:00 बजे रात को मायागंज के अस्पताल अधीक्षक को फोन भी किया गया। उन्होंने फोन नहीं उठाया। फिर एसएमएस किया गया। उसका भी कोई उत्तर अस्पताल अधीक्षक ने नहीं दिया। विधायक ने पत्र में कहा है कि इस घटना ने मायागंज अस्पताल प्रबंधन को कटघरे में ला खड़ा किया है। उक्त जवान लड़के की जान मायागंज अस्पताल प्रबंधन ने ली है। उन्होंने लिखा है कि घटना में सम्मिलित अस्पताल अधीक्षक और सीटी स्कैन टेक्निशियन पर कार्रवाई की जाए। यह हत्या का मामला बनता है। इस संबंध में मायागंज अस्पताल अधीक्षक से प्रयास के बावजूद भी बात नहीं हो सकी। उनका पक्ष नहीं जाना जा सका।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार