रेलवे ने कोविड-19 कोच आइसोलेशन वार्ड बनाकर किया तैयार

आपात स्थिति में मरीजों को कोच में रखा जाएगा

जिला प्रशासन के डिमांड के बाद रेलवे सौंप देगा कोविड-19 कोच
एक कोच में 24 पॉजिटिव मरीजों को रखा जायेगा
हमारे संवाददाता
छपरा। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से भी छपरा जंक्शन पर कोविड-19 आइसोलेशन कोच तैयार कर रखा गया है। जैसे ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से डिमांड किया जायेगा कि रेलवे तत्काल इस आइसोलेशन वार्ड को सौंप देगा। आइसोलेशन वार्ड कोच को फिलहाल छपरा जंक्शन के यार्ड में मेडिकल उपकरणों से लैस कर रखा गया है। स्टेशन डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि रेल प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आपको बता दें कि जनरल कोच में जहां 16 मरीजों को रखने की व्यवस्था की गई है जबकि स्लीपर कोच में 24 आइसोलेशन बेड बनाया गया । इसके अलावा डॉक्टर और स्टाफ तथा ऑक्सीजन के लिए एक कुप्पा बनाया गया है।

अन्य समाचार