पॉश मशीन के काम नहीं करने से उपभोक्ता परेशान

पेज पांच के लिए

सर्वर स्लो
किसी उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है राशन
दिन में ग्यारह बजे के बाद सर्वर काम कर रहा है
भगवानपुर हाट। एक संवाददाता
प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल रहा है। इससे उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। सर्वर के सही ढंग से काम नहीं करने से पॉश मशीन का काम नहीं करना बताया जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं के साथ-साथ दुकानदार भी परेशान हो रहे हैं। कोरोना काल में संक्रमण से बचाव को लेकर दुकान पर लोगों का भीड़ इकट्ठा नहीं करना है। वहीं दुकानदार को पॉश मशीन से रसीद निकाल हीं उपभोक्ताओं को राशन देना है। एक दुकानदार शंकर प्रसाद ने बताया कि सुबह में सर्वर के काम नहीं करने से राशन वितरण करने में देरी हो रही है। इससे उपभोक्ताओं को भी परेशानियां हो रहीं हैं। उन्होंने बताया कि दिन में 11 बजे के बाद सर्वर काम कर रहा है। लेकिन, धूप अधिक होने से दुकान पर उपभोक्ता नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस मामले में एमओ शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले पांच दिनों से सर्वर स्लो होने के कारण पॉश मशीन ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है। इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि विभाग राशन वितरण का समय और बढ़ा सकता है ताकि अधिकत्तम उपभोक्ताओं के बीच राशन का वितरण हो सके।

अन्य समाचार