सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद हंगामा

गोपालगंज। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार की सुबह इलाज के क्रम में एक मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों साथ अभद्र व्यवहार किया गया। डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर ओपीडी व इमरजेंसी सेवा ठप कर दिया। करीब पांच घंटे तक डॉक्टर ओपीडी वार्ड में बैठे रहे। सभी डॉक्टर काम का बहिष्कार कर हंगामा व दुर्व्यवहार करने वाले मरीज के परिजनों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। बाद में सिविल सर्जन, सदर एसडीओ व एसडीपीओ के समझाने व उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद डॉक्टर शांत हुए और इलाज शुरू किया। तब तक करीब इलाज के अभाव में चार मरीजों की मौत हो गई। बताया गया है कि मंगलवार की सुबह उचकागांव थाने के लुहसी गांव के मोतीचंद प्रसाद नामक एक मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद उसके परिजन इलाज के लिए उसे लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद मरीज का इलाज करना शुरू कर दिया। इलाज के क्रम में स्वास्थ्य कर्मी मरीज को जैसे ही इंजेक्शन लगाया कि उसकी मौत हो गई। मरीज की मौत होने के बाद उसके परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों का उग्र तेवर देखकर डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी वहां से निकल गए। इसके बाद भी परिजनों ने हंगामा बंद नहीं किया। बाद में नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष नेयाज अहमद, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, बीएन राय समेत अन्य पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंची और गुस्साए परिजनों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद शव उसके घर भेजा गया।

------------------------------------

अन्य समाचार